क्या होता है Stoploss और Target Price

क्या होता है STOPLOSS कैसे काम करता है 
       ( Target Price & Stoploss)

यह शेयर मार्केट का एक सबसे ज्यादा काम में लिए जाने वाला ऑप्शन है क्योंकि इसमें किसी भी कंपनी के शेयर खरीद का है तो वह उसमें मुनाफा कमाने के लिए ही खरीदना है पर कुछ समय बाद जो भी पैसा लगाया है वह अगर नीचे आने लगता है तो जो इन्वेस्टर होता है या फिर ट्रेडर होता है उसे पता चलता है कि जो शेयर की वैल्यू अभी गिरने वाली है तो वह स्टॉप लॉस लगा सकता है और जो अपनी राशि है लगाई हुई उसे खोने से बचा  सकता है 

            ( Stop Loss )के बारे मे जाने

जब भी कोई व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर खरीदें तो आप उसमें स्टॉपलॉस जरूर लगाएं क्योंकि जब भी कंपनी का जो स्तर है वह नीचे जाएगा या फिर ऊपर जाएगा तो आप लोगों को पता चल जाएगा उससे हम लोग अपना जो नुकसान है वह बचा सकते है।

किसी शेयर का स्टॉप लॉस (Stop Loss) वह मूल्य है जिस पर आपको ज्यादा नुकसान नहीं होता है. वास्तव में आप किसी शेयर की मौजूदा कीमत पर उसमें संभावित नुकसान की सीमा तय कर लेते हैं. इसके बाद ही आप स्टॉप लॉस (Stop Loss) लगाते हैं, जिससे आपका नुकसान कम हो जाता है.

वास्तव में आप किसी भी शेर के ऊपर स्टॉपलॉस लगाकर जो जोखिम होता है वह होने से बचा सकते हैं इसके लिए आपको सही टाइम पर जो स्टॉप लॉस होता है वह लगाना होता है


      Stop Loss कितने प्रकार का होता है।

1-  Primiary Stoploss  यह जो खरीदी भाव होता है शेयर का उससे नीचे होता है।

2 - Trailing Stoploss  यह जो भाव होता है उसके ऊपर जाने पर होता है

और अगर आप भी सोच रहे हैं शेयर मार्केट में पैसे लगाने की तो आप लोग भी स्टॉप लॉस को अच्छी तरीके से समझ ले और जब भी कोई अपना जो शेयर है वह खरीदे या फिर बेचे तो उसके ऊपर स्टॉप लॉस जरूर लगा ले कि जब भी मार्केट में कोई हलचल हो तो आपको

पता लग जाएगा और आप अपना जो प्रॉफिट होता है या जोखिम होता है उसे आसानी से निकाल सकते हैं अपनी पोजीशन को Square करके  !

              ( Traget Set ) क्या होता है

स्टॉप लॉस trigger होने पर के बाद में कंपनी के शेयर में अगर सुधार होता है  तो उन्हें आप Sell सकते हैं और Profit कमा सकते हैं स्टॉप लॉस में पैसा कमाने के लिए जो ब्रोकर होता है वह आपको 

जैसे एक शेयर की कीमत ₹100 है और वह ₹120 तक चले जाता है तो आप उस पर प्रॉफिट कमा सकते हैं अगर वह 120 की जगह 100 से भी कम आ जाता है तो जो ब्रोकर होता है उसकी मदद से हमें स्टॉपलॉस लगा सकते हैं जिससे हमारा नुकसान होने से बच सकता है

स्टॉप लॉस (Stop Loss) छोटी अवधि के लिए तो बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर किसी को लंबी अवधि के लिए निवेश करना है तो फिर उसके लिए इसका कोई बहुत ज्यादा महत्व नहीं है

अगर अभी तक अकाउंट ओपन नहीं किया है तो यहां से करवा सकते हैं Account open  

आपको इस बात के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए कि शेयर बाजार में कभी भी कोई बदलाव हो सकता है से आपको सीखना होता है उसके बाद में ही आप लोग इसे कर सकते हैं


Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये । बिना कुछ पैसे लगाये

अब WhatsApp ने भी शुरु किया Online Payment

Share Market क्या है