मोबाइल से पैसे कैसे कमाये । बिना कुछ पैसे लगाये

नमस्कार दोस्तों

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

आप सबको पता है इससे बदलते युग में और कोरोना के इस कठिन समय के बाद में बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई है और पिछले साल से आप लोग देख रहे हैं कि जितना भी काम है तो है सारा का सारा ऑनलाइन होता जा रहा है चाहे आप किसी भी फीलड में हो पैसे कमा सकते हैं वह भी बिल्कुल बिना कुछ पैसे लगाएं अगर आप भी Online कमाना चाहते हैं तो Post को पढते रहे 

1-  Youtube  के जरिये 

आप सभी को पता है की लोक डाउन के चलते जितने भी कॉलेज कोचिंग स्कूल सभी की जो पढ़ाई है वह ऑनलाइन हो चुकी है तो आप लोग भी अपना एक चैनल स्टार्ट कर सकते हैं और ज्यादा जानने के लिए यूट्यूब कैसे काम करता है आप मेरे यूट्यूब चैनल पर देख सकते और मैं आपको कुछ Ideas के बारे में बता जिन पर आप अपना जो यूट्यूब चैनल है Youtube वह स्टार्ट कर सकते हैं और जल्दी GROW कर सकते है।

1- डिजिटल मार्केटिंग 
2-ग्राफिक डिजाइनिंग 
3-फोटोग्राफी 
4-कंप्यूटर सॉफ्टवेयर 
5-बॉडीबिल्डिंग 
6-जानवरों पर 
7-फिल्म रिव्यू 
8-लाइफ़स्टाइल 

जो यूट्यूब गाइडलाइन है उसे आप लोग एक बार जरूर देख ले उसके बाद में आप लोग अपने चैनल को स्टार्ट कर सकते हैं उससे आपको मदद मिलेगी आपके चैनल को ग्रो करने में 

 2 - Blogging के जरिये

अगर आप लोगों को इसके बारे में नहीं पता है आप लोग यहां क्लिक करके ब्लॉक के बारे में जान सकते हैं Blog इसमें लिखना आना चाहिए आपको जिससे आप कैसे रन कर सकते हैं ब्लॉॉग कैसे काम करता है आप लोग देख सकते हैं ब्लॉग से रिलेटेड आप लोग आपका जिसमें भी Interset है जिस पर आप ब्लॉग लिख सकतेे हैं और जो अपनेेेेे वेबसाइट और ब्लॉग की उसे GROW कर सकते है। 25 से 30 ब्लॉग लिखने के बाद में आप उसे गूगल ऐडसेंस केे लिए अप्रूवल करें जैसे ही आपके ब्लॉग के ऊपर जो गूगल का ADD है रन होने लगता है उसके बाद मे पैसे कमा सकते है़

1- Hindi Blog
2 -Story Blog
3- News Blog


3 - Affilate Marketing 

अगर इसके बारे में आपको नहीं पता है तो मैं बता दूं आपने Amazon filpkart Etc यह सारी बड़ी कंपनियां है जितनी भी जो छोटे व्यापारी या फिर बड़े और व्यापारी बोल दीजिए अपने माल को ज्यादा लोगों तक और उन्हें अच्छी कीमत पर पहुंचाने के लिए अपीलेट मार्केटिंग का यूज़ किया जाता है यह कैसे होता है की आपने इन दो ई कॉमर्स वेबसाइट के अलावा और भी ऐसी वेबसाइट देखी होंगी जिन पर हम जो शॉपिंग होती है ऑनलाइन पर करते हैं तो उन वेबसाइट पर जो भी सामान होता है वह जो साइड का बन बनाने वाले का तो होता नहीं है उस साइट पर जो अलग-अलग जो बिजनेस मैन है वह विजिट करते हैं और अपने जो सामान को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बीच में व्यक्ति को लिया जाता है जिसकी मदद से वह जो सामान होता है लोगों तक पहुंचाया जाता है जिसे हम अपीलेट कहते हैं इसमें क्या होता है की

 A एक व्यक्ति Amazon से जुड़ता है और उसके पास में कोई  व्यक्ति दूसरा B आता है वह अपने सामान को भेजने के लिए एक के पास में जाता है और जैसे ही वह जो सामान होता है वह जो उसके कस्टमर होते हैं उनके पास में चला जाता है या फिर वह उसे खरीदते हैं तो उनका कुछ परसेंट जो ए नाम का जो व्यक्ति है उसे चला जाता है यह जो परसेंट है वह बढ़ते जाता है अपने लेवल के हिसाब से अफीलेट मार्केटिंग के अंदर अफीलेट मार्केटिंग आप सभी जो सामान है उनकी कर सकते हैं ऑनलाइन

1-Amazon
2- Filkart
3- Clickbank

4 - Video Editing के जरिए

जैसा की आप सभी को पता है जैसे-जैसे मोबाइल का यूज बढ़ता जा रहा है तो उसी के साथ साथ जो नए-नए आइडिया होते हैं चाहे वह किसी से भी रिलेटेड हो तो वह क्या करते हैं अपन बात करते हैं एक उदाहरण से 
एक कंपनी है चश्म में बनाने वाली वह सच में बना कर उसकी जो मार्केटिंग है वह Newspaper Internet आदि के लिऐ जो ADD होती है तो उनको ऐड करने के लिए एडिटर कि जरूरत होती है उसी की मदद से जो वीडियो Add होती है वह एडिट की जाती है और आजकल तो किसी भी प्रोडक्ट की बात करें तो सभी वीडियो के माध्यम से ही ऐड करना पसंद करते हैं क्योंकि यह काम बहुत है चल रहा है तो आप भी इसे सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं



5 - Content Writer

अगर इसके बारे में आपको नहीं पता है तो मैं बता दूं कि जब भी हम गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो हमारे सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं और जो हमें अच्छा लगता है उसे हम देखते हैं तो यह जो कुछ भी गूगल पर पब्लिश हुआ है वह किसी ने तो लिखा ही होगा तो यह जो लिखने का जो काम है वह कंटेंट राइटर करता है यह कई प्रकार के होते हैं  Story , News atrical Tranding Topics  आदि पर Content लिख सकते है और इसकी शुरुआत Blogging Wordpress आदि से कर सकते है जिससे हमारे जो लिखने अभ्यास हो जाएगा और जैसे ही perfect बनेंगे तो हम Content Writer की Job के लिऐ Apply कर सकते है और आजकल तो बहुत ऐसी Sites Youtuber जिनको अपना Content लिखवाना होता है तो आप इस प्रकार से भी अपन जो ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग सीखकर पैसे कमा सकते हैं

5 - Amazone influencer

जैसे हम अमेजॉन से मार्केटिंग करके कमाते हैं वैसे ही अमेजॉन जो इंसुलिन सर होते हैं वह क्या करते हैं कि किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने जो सोशल मीडिया जो साइड होते हैं उन पर प्रमोट करते हैं और उनका उनके द्वारा प्रमोट किए हुए जो भी प्रोडक्ट होते हैं कोई भी खरीदता है तो कंपनी को फायदा होता है और जो अमेजॉन इनफ्लुएंसर होता है बीच में उसको भी कुछ कमीशन मिलता है यह काम भी बिल्कुल बिना कुछ पैसे लगाए कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप लोगों के पास में जो सोशल मीडिया आपके अच्छे फॉलो वर होने चाहिए 

6 - Instagram 

इसका उपयोग तो सभी करते हैं भारत में 150 million User है पर बहुत कम लोगों को पता है कि Instagram से भी पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आपको भी नहीं पता है तो आगे बढ़ते रहिए Instagram पर पैसा कमाने के लिए आप लोगों के पास में एक अच्छा Page होना चाहिए जिस पर जो
audience होती है वह अच्छी हो यह जरूरी नहीं है कि आपके जो followers हैं वह ज्यादा को कम होंगे तब भी आप लोग पैसे कमा सकते हैं पर आप लोगों को पता होना चाहिए 

1 -  किसी भी Acoount को promote करके 
2 - अपने Product को बेचकर 
3 - Account को बेचकर 
4 - Affilate Marketing के जरिऐ
5 - Brand को promote करके
6 - Instagram Account Manger बनके 

रोजना कुछ नया सिखने के Instagram Follow करे 

7 - Freelancing 

यह एक ऑनलाइन है वेबसाइट है जिसके द्वारा आप लोग अपनी योग्यता के हिसाब से इस पर अपनी प्रोफाइल बनाकर काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जैसे ही काम मिलता है आपको तो आपको वह काम है जो समय होता है दिया हुआ उसके अनुसार पूरा करना होता है और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं

8 - Email marketing

यह भी बाकी सोशल मीडिया साइड की तरह जिन पर है जब भी कोई नया प्रोडक्ट आता है तो वह उस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग है प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक है वह जो प्रोडक्ट है वह पहुंच सके इसी के बीच आता है एक ईमेल मार्केटिंग जिससे जो भी ग्राहक होता है उसके ईमेल आईडी पर जब भी कोई नया प्रोडक्ट आता है तो उसके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है और इसी को कहते हैं ईमेल मार्केटिंग इसे आप लोग हैं यूट्यूब से सीख सकते हैं बिल्कुल फ्री में और पैसा कमा सकते हैं



शिक्षा और तकनीकी से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए मेरे Pawan Moray Youtube Channel को Subscribe करे




Comments

Popular posts from this blog

अब WhatsApp ने भी शुरु किया Online Payment

Share Market क्या है