Share Market क्या है

SHARE MARKET क्या है  

आज के इस बदलते युग में जैसा की आप लोगों को पता है कि पैसा सब की जरूरत बन गई है और पैसा नहीं तो कुछ नहीं सभी चाहते हैं कि हम अपनी लाइफ में  पैसा कमाए और अपनी जरूरत हो वह पूरी कर सके तो ऐसे ही आज आप लोगों को मे  मैं एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे आप लोगे अपने खुद के पैसे कमा सकते हैं  आप में से बहुत से लोगों ने शेयर मार्केट का नाम तो सुना ही होगा पर जब भी अपन शेयर मार्केट का नाम सुनते हैं तो बहुत से लोगों के मन में डाउट आता है कि अपन करेंगे कैसे इसमें पैसे इन्वेस्ट कैसे करने हैं तो और  कहीं पर अपना पैसा डूब गया तो अपन किसके पास जाएंगे  तो आज मैं आप लोगों को इसमें पूरा प्रोसेस है बताने वाला हूं  

1 --  Share market और Stock market  मैं बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर होते हैं जिनको आप लोग खरीद कर सही समय पर फिर जब भी शेयर की वैल्यू बढ जाती है तो आप लोग उस शेयर को वापस है बेच सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं कंपनी के शेयर खरीदने के बाद में जितने भी आप लोग शेयर खरीदते हैं तो उस कंपनी में आप उसके हिस्सेदार बन जाते हैं भविष्य में जब भी कंपनी को  मुनाफा होता है तो आपको भी मुनाफा होता है और जब कंपनी घाटे में जाती है क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव बहुत ही तेजी से होते हैं तो आप भी घाटे मे जाते है इसमें मैं आप लोगों को बता दू आप लोग पैसे कमा भी सकते हैं और इसमें गवा भी सकते हैं तो जब भी आप लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें तो सोच समझकर और किसी की सलाह लेकर करें ताकि आपका नुकसान होने से बचा सकता है 


2 --  शेयर कब खरीदे

शेयर को खरीदने से पहले आपको इसकी पूरी तरह है जानकारी होना बहुत जरूरी है इस फील्ड में आपको Experience होना बहुत जरूरी हैतब ही आप लोग सही शेयर खरीद सकते है शेयर को खरीदने से पहले आप लोगों के पास में जिस भी कंपनी के आप शेयर खरीदना चाहते हैं उस कंपनी के इन्वेस्टमेंट के बारे में उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद में ही आप लोग उस कंपनी के शेयर खरीदे इन सभी चीजों का आप लोग पता लगाएं तब भी आप लोगों को फायदा होगा शेयर मार्केट का पता लगाने के लिए कि कब उतार है कब चढ़ा है तो आप लोग न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं Busines News देख सकते है जहा से आप लोग पता कर सकते है। Share के बारे मे अच्छे से। 

Note --  इसमें आप लोग तभी इन्वेस्ट करें जब आप लोगों की फाइनेंसियल कंडीशन सही हो या फिर आपके पास में खुद का पैसा हो जो नये है  या फिर इसमें पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आप छोटी-छोटी Amount में इसमें रुपया निवेश कर सकते हैं पूरी जानकारी के साथ जैसे जैसे आप लोग इसमें अपना Experience और Knowledge बढा लेते हैं तो आप अपना निवेश बढ़ा भी सकते हैं

किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में पूरी तरह जान लेने के बाद में ही आप लोग शेयर खरीदे क्योंकि इस फील्ड में बहुत ही धोखे भी होते है। तो पूरी तरह तसल्ली कर लेने के बाद ही शेयर खरीदे क्योंकि कभी आपने किसी गलत कंपनी के शेयर खरीद लिए और वह कंपनी फ्रॉड निकली तो आप लोग किसके पास में जाएंगे और आप लोगों का जो पैसा है वह भी डूब जाएगा तो सही जानकारी लेने के बाद ही कंपनी के शेयर खरीदें

3 -- शेयर कैसे खरीदे 
 
शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने के लिए आप लोगों के पास में Demate Account होना बहुत जरुरी होता है। इसके बिना आप लोग शेर नहीं खरीद सकते हैं और डिमैट अकाउंट कैसे ओपन करवाना है वह आप लोग किसी भी Broker ( दलाल ) कि सहायता से खुला सकते है। या फिर Bank मे जाकर भी खुला सकते है Demate Account अपने जो शेयर के पैसे होते हैं वह रखे जाते हैं शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आप लोगों के पास में अपना एक खुद का डिमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब भी आपको प्रॉफिट होता है तो उसी में आपका पैसा आता है है और जो डीमेट अकाउंट होता है वह आपके सेविंग अकाउंट से लिंक होता है फिर अपने पैसे  को अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं 

Demate Account  बनाने के लिए आप लोगों के पास में खुद का Bank Account  होना जरूरी है।

शेयर को कहा खरीदे और कहा बेचे

शेयर को खरीदने और बेचने के लिए Stock Exchange कि जरूरत पडती है जो 
भारत के अंदर दो Stock Exchange है।  

1 - BSE ( Mumbai Stock Exchange ) Sensex
2 - NSE ( National Sotck Exchange ) Nifty

जो ब्रोकर होते हैं हम उन्हें के द्वारा अपने Stock को खरीद और बेच सकते हैं  बिना उसके हम सीधा जाकर शेयर मार्केट में अपने शेयर खरीद और बेच नहीं सकते हैं
इसमें आप लोग पैसे तभी लगाए जब आप लोगों को इसकी पूरी तरह जानकारी हो जाए तब आप लोग इसमें पैसा कमा सकते हैं

शेयर मार्केट का पता करने के लिए आप लोगों को सभी शेर के बारे में न जानकर सिर्फ Nifty और Sensex  चेक कर सकते हैं जिससे आप लोगों को मार्केट का हाल पता चल जाता है यह Color पर काम करते है। Up And Down देखकर पता लगा सकते है। Share Market का 


Sensex  --  जैसा की आप लोगों को पता है शेयर की Index ( सुची ) जानने के लिऐ BSE मे Sensex का उपयोग किया जाता है। जो कि आपको समय-समय पर शेयर्स की जानकारी और उतार-चढ़ाव के बारे में बताता रहता है इसके अंदर भारत की 5000 से ज्यादा कंपनियां Listed है।  

Nifty -- Nifty काम करता है NSE पर जो अलग कंपनियों की Index बताता है। इसके अंदर भी 1400 से ज्यादा भारत की कंपनियां काम करती है। और इसी निफ्टी के द्वारा उन सभी कि सुची को ध्यान में रखा जाता है  और Market का हाल पता करते है।

 



Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये । बिना कुछ पैसे लगाये

अब WhatsApp ने भी शुरु किया Online Payment