अब WhatsApp ने भी शुरु किया Online Payment

अबे व्हाट्सएप में भी शुरू किया अपना पेमेंट का सिस्टम  तो आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग अपना ऑनलाइन जो पेमेंट है व्हाट्सएप के द्वारा वह कैसे कर सकते हैं और किस-किस को वह मिलेगा 

व्हाट्सएप  को भी मिली हरी झंडी फेसबुक ने इसे ऑनलाइन पेमेंट के लिए अप्रूवल दे दिया है वह भी भारत की एक जो ऑनलाइन पेमेंट का जो सिस्टम है उसके द्वारा अबे आप लोग Phone pay Google pay पर की तरह पर WhatsApp से अपना Payment किसी को भी भेज सकते हैं 

जैैैैसे आप लोग हैं पहले  Payment पेमेंट करते थे उसी तरह है अबे व्हाट्सएप सेे भी Payment करना आसान हो गया हैै। पर जो यह है व्हाट्सएप पेमेंट की जो सुविधा है वह  क्योंकि भारत के अंदर व्हाट्सएप के जो यूजर हैं वह 40 करोड़ हैं  तो उसके चलते हैं अभी सिर्फ शुरुआत के अंदर 2करोड व्हाट्सएप यूजर को ही Payment कि सुुुुविधा मिलेगी 


और जो पेमेंट वाला ऑप्शन है वह भी मिल जायेगा इसके लिए आपको व्हाट्सएप को अपडेट करना पड़ेगा जिन्होंने अपडेट नहीं किया है वह अपडेट कर ले उसके बाद में आप लोगों के पास में यहां पर PAYMENT  का Option आ जायेगा। 
WhatsApp Pay  के लिए आपको किसी भी  तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा इसकी जानकारी खुद मार्क जकरबर्ग ने दी है  व्हाट्सएप पर  ( UPI )  unified payment interface System के साथ काम करेगा  जैसे कि -- Phone Pay Google Pay

और जो नया अपडेट है व्हाट्सएप का उसके अंदर आपको 10 भाषाएं तथा आपको कोई भी क्यू आर कोड स्कैनर आप लोग कर सकते हैं फोन पर गूगल पर की तरह और उसी तरह पेमेंट कर सकेंगे


WhatsApp Pay मैं भी एक UPI PIN की जरूरत होगी जिससे आप लोग फोन पर गूगल पर में करते हैं वैसे ही उसकी मदद से आपका जो पेमेंट है वह सुरक्षित रह सके व्हाट्सएप की सेटअप में जाकर आप लोग वहां पर Seetting कर सकते है। और नहीं आए तो आपको व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद में आप लोगों को वह फीचर मिल जाएगा जिसकी मदद से आप लोगे पेमेंट कर सकते हैं


WhatsApp Payment की सर्विस के लिए ICIC Bank Hdfc Bank, Sbi,  Axix bank, Jio Payment bank के साथ शुरू हो होगी यदि आप लोगों का इन बैंकों में खाता नहीं है किसी और बैंक में है तब भी आप लोग व्हाट्सएप Payment का Use कर सकेेेगे 

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये । बिना कुछ पैसे लगाये

Share Market क्या है