What Is RTGS NEFT IMPS UPI हिन्दी
जब भी आप अपने खाते मे से किसी दूसरे के खाते में पैसे Transfer करते है तो आप लोगों के सामने भी 2-3 Option आते है। आज हम उन्हीं के बारे में बात करेंगे
तीन प्रकार से बैंकों में Funds Transfer किये जाते है
1 NEFT ( National Equity Fund transfer )
2 IMPS ( Immediat Payment Services )
3 RTGS ( Real time Gross Settelment )
1- NEFT
( National Electronic Fund Transfer )
इसकी शुरुआत 2005 जिसे हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण भी बोलते हैं और ये रिज़र्व बैंक के अंतर्गत काम करता है. इसकी शुरुआत नवंबर 2005 में जिसका कार्यभार इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDBRT) को सौंपा गया.
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सुविधा का लाभ सातों दिन और 24 घंटे उठा सकते है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी तैयारी कर ली है. अभी एक से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने का केवल वर्किंग डेज पर सुबह 8 बजे से 7 शाम बजे तक इस्तेमाल किया जा सकता है यह जो पैसे Transfer होते है वह पुरी तरह Digital Source मे होते है ना कि कोई व्यक्ति इसे पूरे दिन भर में चलाता रहता है ऐसा नही है आप लोगो ने भी देेेखा होगा Bank मे एक दिन का Hoildays रहता हैै।
अगर किसी व्यक्ति ने शनिवार को पैसे Transfer किये तो किसी कारण वस नही हुऐ तो वह फिर Bank मे Monday को ही उसकी शिकायत दर्ज होती है। और अभी तो अगर कोई चाहे तो Online भी Complain कर सकता है।
2 - IMPS
( Immediate Payment Service )
इसकी शुरुआत 2010 मे हुई थी यह भी उन्हीं की तरह है काम करते हैं जैसे RTGS करता है सिर्फ फर्क यह है की 24/7 चलता है क्योंकि RTGS NEFT मे Bank Holidays भी होते हैं परंतुु इसमें जो पैसा होता है तब वह आप लोग जब चाहे तब ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि यह जो सर्विस है जो बैंको वालों के द्वारा बनाकर एक अलग संस्था है जो Payment Syatem है उसने बनाया है। जिसका नाम है
NPCI ( National Payment Corpation of India) इसमें आप लोग जितने चाहे रुपए एक साथ में किसी को भी भेज सकते हैं
इन सभी में एक चीज समान यह है की इनके अंदर अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हो तो आपको पहले उनकी जो Detail होती है वह Beneficiary Add करना होता है यह इसलिए किया जाता है कि कभी क्या होता है कि गलती से किसी ने आपके बैंक का अकाउंट एड कर दिया हो या किसी ने आपका अकाउंट हैक कर लिया हो तो आप लोगों को समय-समय पर उसकी जो जानकारी है वह मिल जाती है जिससे आपको पता चल जाता है कि जो अपना बैंक अकाउंट है उससे किसी ने छेड़छाड़ की है उसके बाद में ही आप लोग कैसे भेज सकते हैं अगर बिना ऐड किए हुए आप चाहे तो पैसे भेज सकते हैं पर आप लोगों को पता है कि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई वैसे-वैसे जो बैंकों के सिस्टम थे वह और भी आसान हो गए हैं सब की जगह आपको सिर्फ अपनी एक UPI I'd देनी होती है। जिसकी मदद से आप लोग जिसको चाहे जहां चाहे बिना किसी रूकावट के और बिना अकाउंट की डिटेल ऐड किए हुए आप कहीं पर भी पैसा भेज सकते हैं
3 - RTGS
( Real Time Gross Settelment )
इसके अंदर आप लोग तुरंत प्रभाव से किसी को भी 200000 तक जो राशि होती है वह भेज सकते हैं कुछ ही मिनट में इसकी शुरुआत 2004 मे हुई थी RTGS भी बिल्कुल IMPS कि तरह ही है
अब आप में से बहुत से लोगों का यह डाउट होगा कि जो पैसा होता है वह अपन एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर देते हैं पर वह क्या पैसे अगले के खाते में भी होता है
तो यह जो पैसा है वह बैंक तो अगले के खाते में देख कर आएगा नहीं जैसे आप लोगों को पता है इंडिया के अंदर जितने भी बैंक है उन सभी के ऊपर एक और बैंक है जिसका नाम है RBI ( Reserve Bank of india) जितने भी Bank Account है उन सभी का Account RBI मे है।
जैसे -- आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है जब भी आप लोग किसी को वह पैसा पहले बैंक ऑफ इंडिया के पास में जाएगा फिर उस बैंक के द्वारा आगे RBI को आगे भेजा जाएगा फिर वह पैसा वापस बैंकों मैं आता है
यह जो पैसा होता है वह डिजिटल फ्रॉम में तो आरबीआई के पास चला जाता है फिर जब भी छोटी बैंकों को पैसों की जरूरत होगी तो वह आरबीआई के पास है जाएगी और जो अपना पैसा है वह लेगी इसीलिए सरकार ने डिजिटल इंडिया चलाया है कि आप लोग जो भी अपना पैसा होता है वह डिजिटल फ्रॉम में ट्रांसफर कर सकें और जहां चाहे वहां आप लोग काम में ले सकते हैं और इन सब के अलग-अलग चार्ज होते हैं जो भी खाताधारक होता है उनको बैक को देने होते हैं
4 -- UPI
( Unified Payment interface )
यह एक ऐसा सिस्टम है जिसके द्वारा आप लोग सभी बैंकों को एक साथ Mange कर सकते है एक ही I'd से और जहां चाहे वहां पैसे भेज भी सकते हैं या फिर किसी से मंगवा भी सकते हैं इसकी शुरुआत 2016 के अंदर नोटबंदी के बाद हुई थी यह डिजिटल इंडिया के तहत शुरू किया गया अभियान है। यह एक virtual Address होता है और यह इसलिऐ भी ज्यादा चलन मे है क्योंकि यह 365 दिन चलता है इसलिए इसके यूजर्स दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं
Gd bhai
ReplyDelete