What Is SEO ? Search Engine Optimization
पहले मैं आप लोगों को बता दूं थोडा कि क्या होता SEO आप मे बहुत से लोग YouTube Blogging
Wesite Use करते होगे तो उन सभी के लिऐ यह है इसमें मैं आप लोगों को बता दुँ क्या है SEO ( Search Engine Optimization )
जो भी User's Youtube Blogging Website पर अपना जो Content होता है। वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैसे पहुंचाया जाए जो कि एक SEO करता है। बहुत ही अच्छी तरह से बहुत से लोग अपना Content लोगो तक पहुँचाने के लिऐ Facebook What'sapp का Use करते है। पर Group बनाकर लोगों को शेयर करते हैं और रही बात फेसबुक की तो फेसबुक के अंदर आप लोग जो भी अपना कांटेक्ट होता है और Facebook Add के द्वारा या फिर Google Add के द्वारा Run करवा सकते है। जो कि ज्यादा लोगो तक नही पहुंच पाता है। YouTube पर भी Add Run करवा सकते है। पर इनमे बहुत Cost होती है तो सभी लोग नही कर पाते है।
Search Engine -- आजकल इस बदलते युग में बहुत से लोग अगर किसी को कुछ खरीदाना हो या फिर जाना हो किसी के बारे मे जनाना हो तो आप लोग Google करते है। जो भी आप लोग की Keywords Search करते है। Google पर तो वह आपको List मे Add करता है।
जैसे कि मान लीजिए आप ने गूगल मैं भारत का इतिहास Search किया तो आप लोगो को बहुत सारे Articles Blog मिलेगे और तो जो SEO का काम होता है आपके Blog या Website को सबसे पहले दिखाये और वह कार्य होता है।
जो वेबसाइट होती है वह Key Words पर Rank करती है।
अगर आप कोई भी वेबसाइट बनाते हैं तो सबसे पहले आप लोग Google web Master पर जाकर गूगल को बताएं की मैने अपनी एक Website बनाई हैं। अब दुनिया में बहुत सी वेबसाइट है तो यह नही है कि आप लोगों की वेबसाइट एक बार Top मे आ गयी तो वह हमेशा Top पर ही रहेगी हो सकता है और भी कोई आप ही कि तरह एक नाम पर अपनी website ( SEO ) करवाना चाहता है। वो आपकी Website को Rank करवायेगा जो ये सारा काम करता है Google सेे।
1-- Website को Rank करवाने के लिए बहुत सी कंपनी Website लोगो को उनकी Website पर Key Worda Rank करवाने के पैसै भी लेते है। इसे आप लोग खुद से भी कर सकते हैं पहले सीखना पड़ता है पूरी तरीके से उसके बाद ही अपनी वेबसाइट को आप लोग गूगल के ऊपर रैंक करवा सकते हैं
2-- YouTube के लिऐ SEO अलग प्रकार से Use करता है।
SEO के भी प्रकार होते है।
A - White Hot SEO इसमें यह होता है कि हमने कोई भी जैसे अपनी एक अलग से वेबसाइट बनाई वह हम गूगल को दे गूगल अपने हिसाब से उसे रैंक करवाएगा
फिर गूगल की जिम्मेदारी बनती है कि गूगल हमारी वेबसाइट को Rank करवाये
B -- Black Hot SEO इसका Use भी User's करते है पर इसकी कुछ Condition होती है। जिनको पुरा करने के बाद ही Google पर अपनी Website Rank का जा सकती है। अपनी Site को Rank करवाने के लिऐ सही Domain name And Hosting का सही से Use करना होता है तब जाकर आप लोगो कि website Google पर Rank होगी
आपने अपना जो भी Keyword Google पर Rank करवाया है। वह अगर किसी और ने नही कराया तो जब भी कोई Search करेगा तो आपकी website पहले आयेगी और आपकी Site का Traffic बढेगा
इसमें आप लोगों को समय देना होता है क्योंकि पूरी दुनिया के अंदर इंटरनेट का Use होता है। तो इसमे Compition बहुत ज्यादा है तो सभी अपनी Website को Rank करवाने मे लगे हुऐ है। इस Filled मे आप लोगो को बहुत से Forad भी मिलेगे जो आपको 2000-5000 मे SEO सिखायेगे जो कि नही हो सकता
है क्योंकि आप लोगों को पता है कि जो गूगल है उसके जो एल्गोरिथ्म होते हैं वह चेंज होते रहते हैं
Comments
Post a Comment