Marketing क्या है जाने
सबसे पहले मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि आप में से बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि Marketing क्या होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है भाई लोगो आज मैं आप लोगों को पूरी जानकारी दूंगा
क्या होता है कैसे होता है और यह काम कैसे करता है वह मैं सब आज आप लोगों को बताने वाला हूं
Marketing --
इसके बारे में मैं आप लोगों को बता दूं की आप में से 95 % इसके बारे में पहले से जानते हैं मान लीजिए कि आप किसी दुकान पर गए और वहां आपको कोई सामान पसंद आ गया और वहां से आपने उस सामान को खरीद लिया और उसके बाद में आप दुकान से बाहर आ जाते हैं और अगर आगे चलकर उसी समान का कोई विज्ञापन देखते हैं और उसमें वही समान छुट पर मिलता है तो आप लोग उसकी और आकर्षित हो जाते हैं क्यों क्योंकि आप लोगों ने उस सामान का विज्ञापन देखा और वह आप लोगों के मन को पसंद आया और उसी समान को खरीदने के लिए आप लोग दौड़े चले जाओगे इसी को कहते हैं Marketing
Marketing के प्रकार
1 - Netowork Marketing -- आप ऐसे बहुत से लोग नेटवर्किंग मार्केट कर भी रहे होंगे और कुछ करनेे की सोच भी रहे होंगे नेटवर्क का मतलब होता है कि आज आप किसी भी कंपनी में चले जाइए उस कंपनी के जो मेंबर होते हैं वोट टीम वर्क बोल दीजिए या फिर नेटवर्क मार्केट बोल दीजिए क्योंकि उनका काम क्या होता है मैं आप लोगों को बता दूं जो भी जुडतेे
है तो आप अपनी Team बनाते है और अपना जो नेटवर्क होता है वह मजबूत करते हैं उससे आपको और जो इसमें जुड़ते हैं उन सभी को फायदा होता है
इसमें जैसे आपने कोई नया मेंबर जोड़ा उसने कोई भी समान खरीदा तो उसके ऊपर जितने भी मेंबर होते हैं उन सभी को फायदा मिलता है और उसको खुद को भी फायदा मिलता है नेटवर्क मार्केट के जरिए प्रोडक्ट को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचाया जाता है इसको Multi Level Marketing भी कहा जाता है।
इसके भी कई प्रकार बताये गये है।
1- Refral Marketing
2 - Affiliate Marketing
3- Consumer Direct Marketing
4- Home based business Marketing
5- Cellular Marketing
2 - Digital Marketing --
इस बदलते युग में आप सभी को पता है कि सब कुछ ऑनलाइन हो गए हैं तो यहां तक कि हम जो बिजनेस करते हैं वह भी ऑनलाइन हो चुका है और यह आने वाले दिनों में भी बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली है।
इसके बारे में बहुत से लोगों ने सुना होगा और जानते भी होंगे और जो लोग नहीं जानते उनको मैं बता दूं आप पर सभी लोग इस बदलते युग में डिजिटल मार्केटिंग से अपना Busines को Online Marketing कर सकते है। इनमे आप लोगो Instagram Whatsapp Facebook Youtube के जरिऐ आप लोग Marketing कर सकते है और अपने Busines को अच्छा बना सकते है। और जो यह मार्केटिंग है वह पूरी तरीके से ऑनलाइन की जाती है जिसमें सभी कस्टमर को ध्यान में रखकर है उनके अनुसार उन तक सभी चीजें पहुंचाई जाती है और इस दौर में सभी लोग Social media का Use करते हैं तो आप लोग समझ सकते हैं कि है जो डिजिटल मार्केटिंग है वह कितनी जरूरी है
जिससे आप लोगों को पता है कि पूरी दुनिया के अंदर छोटे से लेकर बड़े व्यक्ति तक इंटरनेट का यूज कर रहा है
चाहे छोटे कंपनी हो चाहे बड़ी कंपनियों आज के इस दौर में सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट की Marketing online करती है। क्योंकि Digital Marketing मे कम लागत मे ज्यादा मुनाफा और फायदा है।
1- Blogging
2- Search Engine Optimiztion
3- Content Marketing
4- Social Media Marketing
5- Google Adwords
6- App Marketing
7- YouTube Channel Marketing
8- Email Marketing
Comments
Post a Comment