Post Office मे नया Account कैसे खोले
पहले post office मैं अकाउंट खुलवाने के लिए आप लोगों को पोस्ट ऑफिस में जाना होता था और कई सारे Form से होकर गुजरना होता था तो इसके चलते हुए अभी आप लोग अपना अकाउंट ऑनलाइन ही ओपन करवा सकते हैं
Setp 1-- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर जो पोस्ट ऐप है वह डाउनलोड कर लेना है अपने मोबाइल में अगर आप पहले से इसके User है तो बहुत ही अच्छी बात है अगर new है तो यहा से आप लोग सिख सकते है।
नया खाता खोलने के लिए आप को OPEN YOUR ACCOUNT NOW पर Click करेगे।
1 -- आपना Mobile Number डालेगे।
2 -- फिर PAN Number Enter करेगे।
3 -- Continue पर click करेगे।
उसके बाद में आपने जो नंबर दिया है उस पर एक OTP
आएगा अगर किसी वजह से ओटीपी नहीं आता है तो आप लोग हैं परेशान ना हो Regenerate OTP पर Click करेगे और OTP डालकर Continue करेगे
उसके बाद में आपको अपना Aaadhar Card या Virtual I'd Enter करेगे। और Aadhar card Number लगा देना है। और जैसे ही आधार कार्ड मैं जो भी मोबाइल नंबर आपने दिया था उस नंबर पर एक OTP आयेगा वो आपको लगा देना है। लगाने के बाद में आपके पास में एक है आपको फॉर्म फिल करना होगा
Step --2 उस फॉर्म के अंदर आपको यह सब Details भरनी होगी।
1 - Perosonal Information
अपना नाम और शादी से पहले आप का क्या नाम था आप की माता जी का नाम और अपनी ईमेल आईडी फिर जो भी आपका पैन कार्ड या आधार कार्ड में नाम है वह का वह नाम इसमें इंटर कर दें और बाद में Save पर क्लिक कर दें !!
2 - PAN And Communication Address
अपना एड्रेस डाल दे जो भी आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड में है और अगर आपका कम्युनिकेशन एड्रेस भी वह है तो Checkbox पर Click करे और Save कर दे
3 - Nomieen Details
यह आप बनाना चाहे तो आप लोग बना सकते हैं अपने ही किसी फैमिली मेंबर को जिनको नॉमिनी का नहीं पता उनको मैं थोड़ा बता दूं कि नॉमिनी का मतलब होता है कि जब भी आप लोगों की डेथ हो जाए तो जो आपके अकाउंट का जो नॉमिनी है उसको पैसा मिल सकता है अगर आप बनाना चाहते हैं तो
A -- YES Nomieen का नाम डालकर और Date of Birth फिर आपका उससे क्या रिश्ता है वह और फिर उसका जो परमानेंट एड्रेस है वह डालकर और पिन कोड लगाकर से ऊस पर क्लिक करेंगे ।
B -- No अगर नहीं बनाना चाहतेेेे तो No करे इसे आप लोग बाद में भी बना सकते हैं जब भी आपका मन करे तब
4 - Additional information
इसमें मैं आप लोगों को अपनी सामान्य जानकारी डालनी है जैसेे कि - Status, Education Nationally , Profession , Gross Anual Income
Are You politcully Exposed Persoan
1 - Yes 2- No
अगर आप हैं तो YES करेंगे वरना NO पर क्लिक करके सेव कर देंगे
5 - Account Information
क्या आप अपना अकाउंट का स्टेटमेंट लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो पोस्टिंग वाले Address पर भी ले सकते हैं
DBT Mapping
अगर आप लोग अपना सब्सिडी का पैसा इसी अकाउंट में लेना चाहते हैं तो Yes करें वरना No करेे । उसके बाद सारी Terms पर Click करेगे और Save करके।
Continue पर Click करेगे।
STEP -- 3
Mobile sms And Miss call Banking पर Checkbox पर Click फिर अपनी कुछ Personal जानकारी भरेगे। फिर आपने जो भी Details भरी है उन सब को एक बार चेक कर लेना है और Confirm पर Click करेगे और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वह डाल देना है आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा बिल्कुल आपको अपनी आईडी और अपना अकाउंट नंबर मिल जाएगा उसका आप स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं
फिर आपको अपने Account को Login करे लेना है। लोगिन करने के बाद में आपको MPIN लगाना होता है जो कि आप लोग अपनी मर्जी से कोई भी लगा सकते हैं और जिनको MPIN का मतलब नहीं पता है उनको मैं Mobile Personal Identity Banking Number बता दूं यह एक कोड होता है जो कि आप जितनी भी बार अपनी आईडी लॉगिन करेंगे तो यह उस वक्त आपको देना होता है MPIN Set करने के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसकी मदद से आप लोग लगा सकते हैं
इसमें पैसे जमा करने के 2 तरीके हैं या तो आप लोग अपने डाकघर में जाकर वहां पर जमा करवा सकते हैं या फिर ऑनलाइन से भी जमा कर सकते हैं आपका जो बहुत Post office का जो अकाउंट है वह पूरी तरह से बनकर तैयार है इसमें से पैसे निकाल भी सकते हैं जब आप भी कर सकते हैं
Comments
Post a Comment