प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे मँगाये घर बैठे
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि कैसे आप लोग अपना जो आधार कार्ड है उसको PVC Card कैसे मंगवा सकते हैं वह भी आसानी से अपने ही मोबाइल के द्वारा
और जिन लोगों को यह नहीं पता है कि पीवीसी कार्ड कैसा होता है और इसके बारे में क्या है तो मैं उन लोगों को थोड़ा बता दूं कि जैसे आप लोगों का पैन कार्ड आता है ना उसी में अब आधार कार्ड भी आने लगे हैं जिनको आप घर बैठे ऑनलाइन अपने एड्रेस पर मंगवा सकते हैं कुछ ही शुल्क देखकर इस कार्ड को मंगवाने का फायदा मैं आप लोगों को बता दूं कि ना तो यह है फट सकता है और पानी में गिर जाए तो भी कोई समस्या नहीं है क्योंकि जो इस कार्ड का प्लास्टिक आता है वह मजबूत आता है आप भारत के किसी भी कोने में हो इसे आप लोग कैसे मंगा सकते हैं वह मैं आप लोगों को बताऊंगा
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउजर में जाना है और वहां पर जो आधार कार्ड की जो साइट है
Aadhaar card जाने के बाद में आपको
Order Aadhaar PVC Card
आपको फिर अपने आधार कार्ड का जो 12 अंक का Digit है। वह डालकर और एक Capture भरकर अगर आपके पास में आधार कार्ड नहीं है तो आप अपनी Vertual I'd या फिर EID डालकर भी Login कर सकते है। अगर आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप सेंड और टीवी पर क्लिक करेंगे अगर नहीं है तो आप कोई भी नंबर डाल सकते है और उस पर OTP आयेगा वो आपको डाल देना है। अगर आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपका जो पीवीसी कार्ड का जो Preview है वह आप लोग नहीं देख सकते हैं
फिर आपको अपने PVC Card का जो Payment है वो करना होता है जो कि आप लोग
Net Banking Cerdit/Debit Card UPI
आदि से कर सकते हैं आसानी से जैसे ही आपके कार्ड का Payment Successful हो जाएगा आप उसका Status भी चेक कर सकते हैं और जो भी आपने ऑनलाइन पेमेंट किया है उसकी रसीद भी आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं !!
इस कार्ड को जो मंगाने का शुल्क है। 50 Only W
वो भी GST के साथ मे आप के Address पर भेज दिया जायेगा।
जब भी आपको अपने कार्ड का Status Check करना हो तो आप लोग देख सकते हैं
Comments
Post a Comment