Mobile से Gmail Accounts कैसे बनाये

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज मैं पवन आप लोगों को बताने वाला हूं कि कैसे आप लोग अपने मोबाइल से ही अपना #जीमेल अकाउंट बना सकते हैं और वो भी एकदम आसनी से मे आपको Step By Step बताऊंगा और वो भी कुछ ही मिनटो में आप अपना Account तैयार कर सकतेे हैै  ।।।




              तो चलिऐ शुरू करते है   दोस्तों

Step 1 --  आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के #Google Chrome मे जाना है और वहा पे ऊपर #Search Box Me जाकर #GMAIL Serach करना है उसके बाद आपको #First वाले Option पर Click करना है। और उसकेे बाद आपके पास एक ऐसा
Dialoguebox आयेगा 

Step 2 --  Log in करने के बाद आप लोगों को एक 
option मिलेगा उस पे Click करेगे और आप New Dialoguebox खुलेगा दोस्तों Create Account  का उस पर आपको जाना है 
फिर आपको क्या करना है कि जिस पर नाम से आप बनानाा चाहते अपनी #जीमेल आईडी अपना First Name Last Name  डालकर अपना #Username  बना सकते हैै  पर उस यूजरनेम से पहलेेेे से कोई से I'd  बनी हुई नहीं होनी चाहिए  तभी आपकी आईडी बन पाएगी इस चीज का आप थोड़ा सा ख्याल रखें  फिर बात आती है पासवर्ड की एक बार आप जैसा चाहे वैसा पासवर्ड ने लगाकर  #Google के अनुसार ही Pasward बनायेे जो कि Combination होना
चाहिए ।।  फिर आपको Confirm पर Click करना है
येे Process Complete करने के बाद आप लोगों को  Next पर  क्लिक करना है ।।

Step 3 -- उसके बाद में आपको अपने मोबाइल नंबर डालने हैं  जिस पर एक ओटीपी आएगा वह आपको उसमें सबमिट कर देना है उसके नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा नंबर डालने के बाद मे Recvouary के लिए आप लोगों को अपनी कोई भी Gmail id डाल देनी है।  उससे यह होगा कि जैसे आपके नंबर है कहीं पर खो गया है या अपने बंद करवा दिया है तो मान लीजिए आपने वह ईमेल आईडी आप भूल गए हैं तो रिकवरी के माध्यम से आप उस आईडी को वापस से अपने मोबाइल में चला सकते हैं फिर आपको Date of birth डालनी है  और अपना Gendar डालना हैैऔर Next पर Click  करना है ।।

Step 4 --  Yes I am in पर Click करेगे और OTP डालकर I Agree  पर Click करेगे।। और आपकी I'd 1-2 Mintue मे बनकर तैयार हो जायेगी। 
अगर आप लोग उसे ब्राउज़र में चलाना चाहिए तो ब्राउज़र में या अपने जीमेल के अकाउंट में ऑन रखना चाहे तो उसमें भी चला सकते हैं  

अगर आप लोगों को Account बनाते  समय कोई दिक्कत आए तो आप लोग मुझे Instagram पर मैसेज कर सकते हैं और मेरी #यूट्यूब पर वीडियो देख सकतेे है। 
 
       Youtube        Instagram         Twitter

अगर आपको मेरी ये Post पंसद आये तो आगे Share करते रहो दोस्तों


Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये । बिना कुछ पैसे लगाये

अब WhatsApp ने भी शुरु किया Online Payment

Share Market क्या है