Eduonix पर Free Online Course कैसे सिखे
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं कि कैसे आप लोग आसानी से जो बहुत महंगे महंगे कोर्स होते हैं वह फ्री में सीख सकते हैं ऐसे में आप लोगों को एक ही SITE बताने जा रहा हूं जो कि बिल्कुल जेनुइन जिससे आप सीख सकते हैं वीडियो के माध्यम से और नोट्स भी प्रोवाइड करवाती है वह साइट जहां से आप लोग बहुत ही आसानी से उन कोर्सेज को सीख सकते हैं उनमें से कुछ कोर्स ऐसे हैं जो Paid है। और बहुत सारे कोर्स ऐसे भी हैै आए जो फ्री है तो मैं उन कोर्स के बारे में आप लोगों को आज बताने जा रहा हूं आप लोग वहां से सीखकर अपना एक सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं वह भी कुछ ही घंटों के अंदर
तो चलिए शुरू करते हैं
आप लोग इस कोर्स को सीखने के लिए आप लोगों के पास में अपना एक मोबाइल या फिर एक कंप्यूटर लैपटॉप होना चाहिए जिसकी मदद से आप लोग इस कोर्स को सीख सकते हैं इसमें आप लोगों को ज्यादा कुछ नहीं करना हां मैं आप लोगों को एक बात और बता दूं कि जो यह साइट है वह इसके अंदर जो भी कोर्स अवेलेबल है जिसे भी चाहे वह फ्री हो चाहे वह Paid हो वह बिल्कुल आप Language है वो English मे ही सिख सकते है। और जिन लोगों को इंग्लिश नहीं आती है वह वीडियो को देखकर और नोट्स के माध्यम से कोर्स को समझ सकते हैं
Part 1 -
जिस साइट कि मैं बात कर रहा हूं उससे https://www.eduonix.com/dashboard आप लोग भी सीख सकते हैं सबसे पहले आपको करना क्या है आप लोगों को बता दूं कि साइट को ओपन करना और साइट के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप लोगों को अपनी Gmail I'd लगाकर और अपना नाम डालकर Sign-up कर सकते है। जैसी आप लोग साइनअप करेंगे जो भी आप लोगों ने आईडी दी है जीमेल की उस पर आपका जो रजिस्ट्रेशन है उसका जो वेरीफिकेशन लिंक है वह सक्सेस हुई आग की जीमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा कि आप की आईडी बन कर तैयार हो चुकी है इस तरह से आप लोग अपनी आईडी बना सकते हैं
Part 2 --
registration complete होने के बाद में आप लोगों का जो Home Page पर जो भी कोर्स Available है Free मे उस पर आप लोग क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद में आप लोगोंं को जैसे सब Course's की अलग-अलग हिसाब से दिए हुए होते हैं लेकिन जो शुरू करने का जो तरीका है वह सब में समान होता है तब आप लोग वहां से किसी भी कोर्स को जो फ्री है या Paid उसको बिना किसी रूकावट के Start अर सकतेे हैै जैसे मैं आप लोगों को अपनी बता दूं मैंने इस Site से
जो कोर्स किया था उस कोर्स के बारे में आप लोगों को मैं थोड़ा बता दूं उसका Name है Photoshop जो मैंने इससे Site सेे Completel किया है।
Part 3--
Photoshop Course मे आप लोगों को 36 Part दिए हुए होगे जिसको आप एक-एक करके वीडियो देखकर आसानी से पूरा कर सकते हैं और यह जो पूरा कोर्स है उसकी जो समय सीमा है वह भी ज्यादा नहीं है 1-2 Hour मैं इसे पूरा कर सकते हैं कोर्स को पूरा करने के लिए आपको जो 36 पाठ दिए हुए हैं उनको पूरा करना होगा और जो कोर्स तब ही कंप्लीट माना जाएगा जब पूरी तरह 100% Complete हो जायेगा । जो कि कोई भी व्यक्ति आसानी से उसको पूरा कर सकता है
Part 4--
कोर्स को पूरा करने के बाद में आप लोग इसे आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका Print भी निकाल सकते हैं और डाउनलोड करनेेेे के बाद मैं इसे अपने मोबाइल मेंं भी सेव कर सकते हैं वह भी बिना किसी रूकावट के इस तरह से आप लोग जो भी गौर से इस साइट पर फ्री में अवेलेबल है वह आप लोग कंप्लीट करके एक सर्टिफिकेट पा सकते हैं और सीख भी सकते हैं साइट से
Comments
Post a Comment