मोबाइल से Paypal का Account कैसे बनाये

Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद है आप सब लोग पहले की तरह अच्छे ही होंगे तो जैसा कि आज मैं पवन आप लोगों को बताने जा रहा हूं कि आप लोग कैसे अपने मोबाइल से #पेयपल का अकाउंट #CREATE कर सकते हैं और आसानी से बना सकते है।। 


पहले मैं आप लोगों को बता दूं कि 
#PAYPAL का यूज़ हम #इंटरनेशनल करेंसी का लेन देन करने के लिए करते हैं 
जैसे ---  हमारे यहा #INDIA मे GOOGLE & PHONEPAY PYATM आदि है तो
बाकी के देशो मे PAYPAL का Use करते है सभी लोग और india मे भी करतेे है।  

          तो चलिऐ शुरू करते है 

1 --  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में #PLAYSTORE से PAYPAL को डाउनलोड करो।। 
2 -- #Paypal को डाउनलोड करने के बाद आपको  अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना है उसके बाद में आप लोगों को अपनी GMAIL I'd लगाकर उसमे 
#Log in हो जाना है। दोस्तो  आप जैसा चाहे वैसा अपने अनुसार बना सकते हैं
जो भी आप लोग हैं पासवर्ड लगाएंगे वो Email ID का ना लगाकर खुद #Password बनाना हैं और वो भी #Combination होना चाहिए  

ETC -- Charchter, Number, Alphabet

Password --  Ramesh@567925

3 --  फिर आपको अपनी #Profile Setup करनी है जो कि आप लोग आसानी से कर सकते हैं उसके अंदर आपको अपनी #Basic डिटेल डालनी है फिर आपको अपना नाम और अपना राज्य #Pin code Date Of Birth डालकर #Next Button पर Click करना है। 
यह सब डिटेल डालने के बाद आपको अपना #Address  भरना है जो भी आपके आधार कार्ड में है वह एड्रेस आप इस Paypal के Account मे डाल सकते है 

यह सब #Detail भरने के बाद आपको 
Agree with Continue पर Click करेगे इस पूरे #Process मैं आपका अकाउंट क्रिएट होने में थोड़ा समय लग सकता है जैसे ही पूरा प्रोसेस कंप्लीट होगा 
Already Paypal की होम स्क्रीन पर चला जाएगा


4 --  आपको अपने पेपल अकाउंट का लिंक तैयार करने के लिए जैसा भी आप लोग चाहे वैसा लिंक तैयार कर सकते हैं पर वो लिंक Paypal मे पहले से रजिस्टर नहीं होना चाहिए  तब ही आप अपने अनुसार लिंक तैयार कर सकते हैं जैसे ही लिंक सही होगा Paypal की तरफ से आपको Notice कर दिया जायेगा 
Suggest Link  

5 --  यह सारा प्रोसेस कंपनी कंप्लीट होने के बाद आपका अकाउंट Successful तैयार हो जायेगा 
और अगर आप लोग चाहे तो इसमें अपना डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी ऐड कर सकते हैं अभी #Paypal  ने अपने User's को  सभी को Account कि सुरक्षा के लिऐ Fingerprint Feature का #option भी दिया है  जिससे कि आपका अकाउंट सुरक्षित रहें  


अगर आप लोगों को इस ब्लॉग से संबंधित कुछ भी Dout हो तो आप लोग मुझे Instagram पर मैसेज कर सकते हैं और इस Topic पर YouTube पर विडियो भी देख सकते है 

     
       YouTube        Instagram         Twitter






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये । बिना कुछ पैसे लगाये

अब WhatsApp ने भी शुरु किया Online Payment

Share Market क्या है